हरमीत ने जीता इंडोनेशिया ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब

ऑल इंडियन फाइनल में दुनिया के 104वें नंबर के खिलाड़ी हरमीत ने कड़े फाइनल मुकाबले में अमलराज को 11-9, 9-11, 11-9, 11-9, 10-12, 11-9 से हराकर खिताब जीता। हरमीत का 2019 में यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब है।

हरमीत और अमलराज ने इससे पहले पुरुष युगल के भी सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में मेन हो क्वान और स्यू हेंग लैम की हांगकांग की जोड़ी के खिलाफ 7-11, 9-11, 9-11 से हार झेलनी पड़ी थी।