बिजनौर- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दारोगा को भी कोरोना वायरस हो गया है। कोविड 19 की जांच के लिए दारोगा के अलावा दो सिपाही व एक फॉलवर का भी सैंपल भेज गया था, इसमें दारोगा के अलावा सभी पुलिसकर्मी का टेस्ट नेगेटिव आया है। बिजनौर के नहटौर थाने में तैनात ये सभी पुलिसकर्मी 13 अप्रैल को 9 लोगों को क्वारंटाइन कराने गए थे। कोरोना की आशंका के चलते इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन चारों को थाने में ही क्वारंटाइन किया गया था।
बिजनौर में दरोगा समेत चार और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 पर पहुंच गयी है। तीन अन्य संक्रमितों में दारुल उलूम देवबंद के छात्र व एक पूर्व में संक्रमित निकले युवक का पिता है। सभी हॉटस्पॉट सील कर आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव के अनुसार इनके अलावा लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटाइन में रखे गए एक नसीरपुर शेख व एक सब्दलपुर रेहरा का युवक पॉजिटिव निकले। ये दोनो दारुल उलूम देवबंद के छात्र हैं। चौथा पॉजिटिव व्यक्ति नहटौर के महमूदपुर कामिल निवासी उस युवक का पिता है जो पूर्व में संक्रमित पाया गया था। इसे नहटौर के त्यागी इंटर कालेज में क्वारंटाइन में रखा गया था।
यूपी में बढ़ते जा रहे मामले :
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 76 नए मामले सोमवार को सामने आए। अब राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 1176 हो गई। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 1176 हो गई है। अब तक 129 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अभी भी संक्रमित मामलों की संख्या 1030 है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है । सबसे ज्यादा 6 मौतें आगरा में हुई हैं। मेरठ में तीन, मुरादाबाद में दो तथा बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर कानपुर, लखनऊ और फिरोजाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया संक्रमित लोगों में 19.39 प्रतिशत मरीज 20 साल से कम उम्र के हैं। 48. 04 प्रतिशत मरीज 21 से 40 साल की उम्र में हैं। 24.06 मरीज 41 से 60 साल की उम्र में और 8.50 प्रतिशत मरीज 60 साल की ऊपर की उम्र के हैं।