कुछ एयरलाइंस प्रतिबंध का बावजूद शुरू की बुकिंग, उड्डयन मंत्री ने लगाई फटकार

नई दिल्ली-केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कुछ एयरलाइनों ने हमारी सलाह को ध्यान में नहीं रखा और बुकिंग चालू कर यात्रियों से पैसे वसूलने शुरू कर दिए थे। ऐसे में उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए 19 अप्रैल को उन्हें एक निर्देश जारी किया गया है। उन्हें यह भी बताया गया कि बुकिंग शुरू करने के लिए उन्हें पर्याप्त सूचना और समय दिया जाएगा।


बता दें कि कोरोना के कहर के चलते दुनिया का एक तिहाई हिस्सा लॉकडाउन है। ऐसे में भारत भी पिछले लंबे समय से पूरी तरह लॉक है। यही कारण हैं कि हर प्रकार के यातायात को भी बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1324 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में महामारी से संक्रमित कुल रोगियों की संख्या 16116 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में कुल मौतों का आंकड़ा 519 हो गया है।


इस समय देश के विभिन्न अस्पतालों में 13,295 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार सुधार हो रहा है। संक्रमण से महाराष्ट्र में 3651, उसके बाद दिल्ली में 1893, मध्य प्रदेश में 1407, गुजरात में 1376, तमिलनाडु में 1372, राजस्थान में 1351 लोग वायरस का शिकार हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 969उत्तराखंड में 42, हिमाचल प्रदेश में 39, छत्तीसगढ़ में 36, असम में 35, झारखंड में 34, चंडीगढ़ में 23, लद्दाख में 18, अंडमान-निकोबार में 14, मेघालय में 11, गोवा और पुडुचेरी में सात-सात कोरोना के मामले सामने आए हैं।