फिर से चीन के वुहान में घातक कोरोना ने दी दस्‍तक, मौत के 1,290 नए मामले आए सामने

चीन -वुहान, एएफपी।घातक वायरस का केंद्र रहे वुहान में एक बार फिर नए कोरोना वायरस ने दस्‍तक दी है। चीन में दोबारा कोविड-19 के मामलों को लेकर आंकड़ा जारी किया गया है। इसमें संक्रमित मामलों की संख्या में 325 और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 50,333 पर पहुंच गया वहीं इसके कारण मरने वालों की संख्‍या 1,290 है और अब तक कुल मृतकों की संख्‍या 3,869 हो गई।  इन आंकड़ों की आधिकारिक जानकारी वीबो सोशल नेटवर्क (Weibo social network) पर दी गई है। 


उल्‍लेखनीय है कि 11 मार्च को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया था। जॉन्‍स हॉपकिन्‍स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया भर में अब तक इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 21 लाख से अधिक हो गया है और इसके कारण मरने वालों की संख्‍या 144,000 से अधिक है।
दो दिन पहले ही यहांं संक्रमण के 46 नए मामलेे सामने आए। इनमें मात्र 10 मामले स्‍थानीय है बाकी विदेश से आए हैं। चीन के स्‍थानीय समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स के अनुसार, कोविड-19 से वुहान में अब तक 3,869 लोगों की मौत हुई  और अब देश ने आंकड़ों की इस लिस्‍ट में संशोधन किया है। इसमें 1290 मौतों के नए मामलों को जोड़ा है।


चीन के हुबेई प्रांत स्‍थित वुहान में पिछले सप्‍ताह ही लॉकडाउन हटाया गया है। इसके बाद यहां की जनता ने यहां की एक बिल्‍डिंग पर 'साहसी शहर' वहीं एक पर 'निर्णायक जंग, निर्णायक जीत' भी लिखा। वुहान के वेट मार्केट भी लॉकडाउन के बाद खोल दिए गए हैं लेकिन यहां अभी जंगली जानवरों की बिक्री पर पाबंदी है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने वुहान शहर को यह उपनाम दिया है। हालांकि कोरोना वायरस का खौफ अभी यहां बरकरार है क्‍योंकि लॉकडाउन हटने के बाद हजारों लोगों ने वुहान शहर को छोड़ दिया।