सोच फाउंडेशन की एक और पहल रोज़गार के साथ खाद्य सामग्री एवं बीमार गरीब मरीजों का इलाज व दवाएं भी मुहैया करायेगी

फतेहपुर। देश के तीन राज्यों समेत प्रदेश के दस जनपदों में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने का दावा करने वाली सोच फाउंण्डेशन ने मदद का दायरा बढ़ाते हुए लाकडाउन के 28वें दिन राशन किट के साथ आगे इलाज व दवाएं भी मुहैया कराने का दावा किया है। फाउंडेशन ने शहर के अलावा हुसैनगंज गांव में चार दर्जन जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान किट व मास्क बांटकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने व घरों पर ही रहकर महामारी से बचाव करने का आहवान किया। 
फाउंडेशन की अध्यक्ष मधू साहू की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारी नोवेल कोरोना वायरस को लेकर प्रथम व द्वितीय चरण के लिए प्रभावी किये गये लाक डाउन में लगातार ऐसे जरूरतमंदों को चिन्हित कर राहत पहुंचा रहा है। जहां अब तक किसी भी दानवीर की निगाहें नही पड़ी। इसी क्रम में मंगलवार को फाउंडेशन से शहर के महारथी मोहल्ले में पन्द्रह व हुसैनगंज गांव में तीस बेहद जरूरतमंद लोगों के मध्य खाद्यान किट का वितरण किया। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को चेहरा ढकने के स्वनिर्मित मास्क भी मुहैया कराये। फाउंडेशन की अध्यक्ष मधू साहू ने कहा कि मास्क इस लिए दिये जा रहे हैं। ताकि लोग अपने चेहरों को ढकें और दूसरों से आने वाले संक्रमण से बच सकें। उन्होने दावा किया कि आने वाले दिनों में फाउंडेशन खाद्य सामग्री के साथ ही बीमार गरीब मरीजों का इलाज व दवाएं भी मुहैया करायेगी। उन्होने कहा कि जो महिलाएं सिलाई व कढाई में दक्ष हैं। फाउंडेशन अब ऐसी महिलाओं से मास्क बनवाकर उन्हे पारिश्रमिक भी देने का काम करेगी। ताकि लाक डाउन के दौरान बेरोजगारी को दूर किया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि महामारी से बचने के लिए जहां सामाजिक दूरी जरूरती है। वहीं घर सहित आसपास भी स्वच्छता बनाये रखना जरूरी है।