1471 विशेष ट्रेन से आये गैर जनपदों के मजदूर

न्यूज वाणी ब्यूरो 
फतेहपुर। लाकडाउन में गैर प्रान्तों से आने वाले कामगार व उनके परिवार के लोगों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है। मंगलवार की देर रात गुजरात प्रान्त के सूरत से विशेष ट्रेन 1471 यात्रियों को लेकर स्टेशन पर आई। जहां पर पहले से मौजूद अधिकारियों ने इन यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद लंच पैकेट व सूती मास्क देकर अलग-अलग जनपदों के लिए बसों से रवाना किया। लेकिन इस टेªन में जनपद का एक भी कामगार नही शामिल था। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात प्रान्त के सूरत से विशेष टेªन से आने वालों में प्रतापगढ जनपद के 688 श्रमिकों को 28 बसों से उनके गन्तव्य के लिए भेजा गया। इसी प्रकार दरकौर से चोपर के 616 श्रमिकों को 24 बसों से उनके घरों के लिए रवाना किया गया। इसी क्रम में गुजरात के भरूच जनपद से मिर्जापुर के 60 श्रमिकों को दो बसों व गाजियाबाद से वाराणसी के 107 श्रमिकों को पांच बसों के जरिए उनके गन्तव्य के लिए पहुंचाने का काम जिला प्रशासन की देखरेख में एआरएम रोडवेज मक्खन लाल केशरवानी के नेतृत्व में किया गया। रात में टेªन आने की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस व रोडवेज के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहले से ही स्टेशन पर मुस्तैद हो गयी थीं। सभी यात्रियों को टेªन से उतारने के बाद प्लेट फार्म नम्बर-1 पर चिकित्सकों की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की। इससे पहले यात्रियों का हैण्डवाश भी कराया गया। तत्पश्चात लंच पैकेट, पानी की बोतल व सूती मास्क देकर सम्बन्धित यात्रियों को उनके-उनके जिलों की बसों में सवार किया गया। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा ने दी है।