न्यूज वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रजप्रान्त के आह्वान पर पूरे ब्रजप्रान्त में जिले की हर इकाई पर मास्क बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसमें खेरागढ़ इकाई ने पांच हजार मास्क बनाने की जिम्मेदारी ली थी। खेरागढ़ इकाई ने मास्क बनाकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी अमरीश कुमार बिंद को सौंपे गए। जिला प्रमुख कैलाश सिंघल ने कहा यह मास्क छात्रा बहनों ने गरीब व जरूरतमंदो के लिए बनाए है जो कि पंद्रह दिन के अंदर बना के तैयार किये गए है। छात्रा बहनों ने अपने बहन भाई माता के साथ दिन रात मेहनत कर यह मास्क तैयार किये है। मास्क देते समय तहसीलदार सर्वेश सिंह,निशा सिंघल,कैलाश चंद सिंघल,सचिन गोयल,देशराज सिंह,आरती गोस्वामी,नीतू सिंघल,निक्की सिंघल,प्रीति सेन आदि उपस्थित रहे।
अभाविप ने जरूरतमंद लोगो के लिए एसडीएम को सौंपे मास्क