फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी.समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में बढ़ रही हत्याओं एवं अन्य अपराधिक वारदातों को लेकर सरकार संरक्षित गुण्ड़ों पर कार्यवाही न किये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। जिसमे लोकहित को ध्यान में रखते हुए अपराधिक वारदातों पर अंकुश न लगा पाने वाली योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गयी है। सपा ने कहा कि साठ दिनों में सौ से अधिक हत्या व 120 से अधिक संगठनों के मामलों को संज्ञान में लेते हुए उच्चस्तरीय जांच करायी जाये।
गुरूवार को पार्टी जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव के नेतृत्व में लाकडाउन का अनुपालन करते हुए पार्टी के चुनिन्दा पदाधिकारियों ने प्रदेश में बेखौफ और बेलगाम अपराधियों द्वारा साठ दिनों में एक सैकड़ा से अधिक हत्याएं व 120 से अधिक संघर्ष के मामलों में सरकार की नाकामी पर नाराजगी का इजहार किया। वक्ताओं ने कहा कि योगी सरकार अपराधों को रोक पाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। इस सरकार को एक क्षण भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नही रह गया है। सपाइयों ने राज्यपाल से योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त किये जाने की मांग की है। राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने अधिक बुलन्द हैं कि अपराधों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जिससे जन मानस में भय व्याप्त है। ज्ञापन में बीते दिनों प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव में पुलिस संरक्षित दबंगों द्वारा पिछड़ी जाति के पटेलों के दर्जनों घरों में आग लगाकर महिलाओं व बच्चों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का उल्लेख किया है। इसके अलावा इसी जनपद के पट्टी में ही 16 वर्षीय पाल बिरादरी की लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या किये करने, सलेमपुर के गोसाई मार्ग से भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष के भाई द्वारा पुजारी की हत्या किये जाने, कौशाम्बी जनपद के चरवा गांव के सोहनलाल पाल की हत्या किये जाने, प्रयागराज के कोरांव क्षेत्र के निश्चिन्तपुर गांव के इन्द्रबहादुर, रवीन्द्र यादव, रामजी यादव की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने। कौशाम्बी जनपद के रसूलपुर गांव में भाजपा समर्थित लोगों द्वारा कुशवाहा परिवार पर जानलेवा हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु होने, सम्भल में समाजवादी पार्टी के नेता छोटेलाल दिवाकर व उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या किये जाने, प्रतापगढ़ के मुरैना गांव में सात पटेलों पर जानलेवा हमले में शिव बहादुर पटेल की हत्या किये जाने, चन्दौली में विजय यादव और पवन यादव की गोली मारकर हत्या करने, उन्नाव जनपद के औरास में मां-बेटी की हत्या करने, आगरा के चुनहट में कुशवाहा समाज की लड़की के साथ बलात्कार के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा पीडित परिवार पर दबाव बनाने, उन्नाव जनपद में महिला समेत दो मासूमों की हत्या, जिले के कुसुम्भी गांव में सविता समाज की लडकी की अपहरण के बाद हत्या, थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा गांव में दलित समाज की लडकी की अपहरण के बाद हत्या, जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के फरीदपुर के पूर्व प्रधान शिवबहादुर यादव की हत्या, थरियांव थाना क्षेत्र के ही हस्वां ब्लाक के पूर्व ब्लाकप्रमुख राकेश पासवान की संदिग्ध मौत आदि की घटनाओं का उल्लेख किया गया है। ज्ञापन में कहा गया कि आपराधिक घटनाएं आए दिन घट रही हैं। खुलेआम हो रही हत्याओं के अलावा महिला एवं बच्चों की हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के इन हालातों से लोगों के अन्दर भय व्याप्त हो गया है। बढ़ते अपराध और ध्वस्त कानून व्यवस्था के कारण समाजवादी पार्टी मांग करती है कि लोकहित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाये। अन्यथा सपाई सड़कों पर उतरकर सरकार की नींद हराम कर देंगे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू, चैधरी मंजरयार, सुहैल खान, सतीश राज सिंह आदि रहे।
अपराधों को रोक पाने में पूरी तरह विफल योगी सरकार राज्यपाल से योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त किये जाने की सपाइयों ने करी मांग