भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1.59 लाख के करीब, अबतक 4540 लोगों की मौत

नई दिल्ली- देश में 2 दिन तक कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमण के नये मामलों में आंशिक कमी के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गयी है। 6566 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,58,897 पर पहुंच गयी। इस अवधि में 203 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 4540 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इससे संक्रमित 3266 लोग ठीक हुए है, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 67901 हो गयी है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में अब तक इससे 1,58,333 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4531 लोगों की मौत हुई है। देश में फिलहाल कोरोना के कुल 86445 सक्रिय मामले हैं। देश में बुधवार और मंगलवार को नये मामलों में कमी देखी गयी थी। बुधवार को 6387 तथा मंगलवार को 6535 नये मामले सामने आये थे।


महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इस राज्य में कोरोना ने बहुत कहर बरपाया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2190 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद राज्य में अब तक इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,948 हो गई है। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 1897 लोगों की मौत हुई है तथा 16,918 इसके संक्रमण से ठीक हुए हैं।