चीन के वुहान से पैदा हुआ कोरोना वायरस यानी की कोविड-19 सारी दुनिया में हाहाकार मचा रहा है। इस वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका कहरा रहा है। क्योंकि यहां कोरोना के कारण 75 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। और करीबन 19 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुकी है। अभी तक इसका सिलसिला जारी है।
सबसे पहले इस वायरस ने चीन में भी तबाही मचाई थी लेकिन अब ये तेजी से की देशों में फैल गया है। जिससे अभी तक पूरी दुनिया में 40 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2 लाख 86 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। चीन कई तरह से उपाए कर कोरोना से मुक्त हो गया था लेकिन अब यह फिर से चीन में दस्तक दे चुका है। जानकारी मिली है कि चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण मामले फिर बढ़ते जा रहे हैं कोरोना मुक्त चाइना फिर से कोरोना की गिरफ्त में आ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां दो दिन में छह मामले सामने आए हैं। खास ध्यान दें कि झांग को आवासीय परिसर का सही प्रकार से प्रबंधन नहीं कर पाने की वजह से पद से हटाया गया है।
इस स्थान में पहले संक्रमण के 20 मामले सामने आए थे। वुहान में संक्रमण के पांच नए मामले आए और यहां 35 दिन से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। डोंगशिहू जिला स्वास्थ्य ब्यूरो के निदेशक ली पिंग ने कहा कि नए मामलों के सामने आने के बाद करीब 20 हजार लोगों का न्यूक्लिक एसिड परीक्षण अलग-अलग बैच में कराया जाएगा।