न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- पड़ोसी की दीवार अचानक गिर जाने से मां और उसके तीन बच्चे समेत कुल 4 लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने सभी की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस दुर्घटना में 4 मवेशी भी घायल हुए जानकारी के अनुसार जाफर गंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में पड़ोसी भंजनी निषाद की दीवार अचानक गिर गई दीवार का पूरा मलवा रामदास निषाद के घर की तरफ गिर गया जिसके चलते मलबे में रामदास की पत्नी ममता देवी उम्र 35 वर्ष पुत्री पूनम देवी उम्र 12 वर्ष पुत्र निकुंज उम्र 5 वर्ष तथा सबसे छोटा पुत्र निखिल उम्र 3 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों ने मिलकर चारों को मलबे से बाहर निकाला इस घटना में भैंस और बैल समेत चार मवेशी भी घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा सभी घायलों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत चिंताजनक प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल रेफर कर दिया हालांकि इस मामले में रामदास निषाद का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी भंजनी निषाद ने जानबूझकर अपनी दीवार गिरा दिया जिससे उसकी पत्नी और तीनों बच्चे गंभीर घायल हो गए हैं
दीवार गिरने से तीन बच्चो सहित चार घायल