डॉक्टरों की लापरवाही से मासूम बच्चे की गई जान 


न्यूज वाणी ब्यूरो/सुनील पालीवाल
फिरोजाबाद- उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद स्वशासकीय मेडिकल कालेज जिला अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते गई मासूम की जान धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ही अगर अपनी मर्यादा को भूल जाएंगे तो फिर मरीज किसके पास जाएंगे।  सुहाग नगरी के जिला अस्पताल में डॉक्टर अपने कर्तव्य को भूल कर मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे हैं। ऐसा ही एक आरोप समाजवादी पार्टी के नेता ने लगाया है। फिरोजाबाद के सुहाग नगर में रहने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सनी यादव ने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि 9 महीने पूरे होने पर उन्हें ब्लीडिंग शुरू होने लगी थी। जब उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों के इलाज शुरू करने को कहा तो उन्होंने दुर्व्यवहार करते हुए पत्नी को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। हालत गंभीर होने पर उनके बच्चे की मौत हो गई बच्चे की मौत होने के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान एमएलसी डॉ दिलीप यादव अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने सीएमओ को पत्र लिखकर दोषी अस्पताल कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।