जनपद की सीमा पर लाँकडाउन के तीसरे चरण में कटरा पुलिस हुई अलर्ट। बाइको पर फ्लैगमार्च निकाल लाँकडाउन का सख्त पालन करने का दिया संदेश।

न्यूज वाणीब्यूरो/अनुराग
शाहजहांपुर- शाहजहांपुर जनपद  के ग्रीन जोन में आ  जाने पर जहां एक और लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। शाहजहांपुर को संक्रमण से बचाने के लिए सीमा पर कटरा थाना पुलिस सतर्क हो गई है।कटरा थाना अध्यक्ष दिलीप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में आज थाना पुलिस बल ने बाइक से फ्लैग मार्च निकाला ।फ्लैग मार्च में कटरा थाना परिसर से मेन चौराहा कस्बा बाजार होते हुए मोहल्ला काय स्थान नादिरशाह इस्लाम नगर नहर पुलिया खुदागंज रोड स्टेशन रोड नेशनल हाईवे जलालाबाद रोड आदि विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष दिलीप सिंह भदौरिया ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए लाँकडाउन का सख्ती से पालन करने के अपील की। उन्होंने सभी लोगों को अपने घरों पर रहने की सलाह दी। सरकार ने जनपद को करोना मुक्त घोषित करते हुए ग्रीन जोन में शामिल तो कर लिया है लेकिन लाँकडाउन वृद्धि से जनपद फिलहाल अछूता नहीं रहेगा ।17 मई तक जिले के लोगों को लाँकडाउन में रहना होगा। भविष्य के संकट से बचने के लिए ग्रीन जोन वाले जिलों में भी लाँकडाउन प्रभारी रहेगा। वही ग्रीन जोन में आने पर शाहजहांपुर के लोगों को छूट मिलने की उम्मीदें भी जगी है। फिलहाल प्रशासन द्वारा अभी कोई आदेश ना मिलने के कारण थानाध्यक्ष ने किसी भी तरह की की कोई छूट मिलने से इनकार किया है। फ्लैगमार्च में कस्बा इंचार्ज संजीव सिंह दरोगा सुनील यादव हिमांशु शुक्ला विनोद कुमार सहित कटरा थाने का महिला पुलिस बल भी उपस्थित रहा।