न्यूज़ वाणी ब्यूरो/संजीव शर्मा
इटावा- जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में लॉक डाउन तथा कोरोनावायरस के मध्य नजर इटावा मैं दिनों के हिसाब से दुकानों के खोलने के लिए निश्चित किया गया है जिसमें खोलने का समय सुबह दुकानदारों 11:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक का टाइम दुकान खोलने वालों को दिया गया है इसी क्रम को लेकर बलदेव चौराहे पर अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने का एक मामला थाना कोतवाली का नजर में आया। राजा गंज चौराहे से लालपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते में एक किराने की दुकान खोले हुए जोकि अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए तथा मास्क तथा सैनिटाइजर का भी प्रयोग ना करते हुए तथा दुकान को समय के अनुसार ना खोलने पर दुकानदार अपनी दुकान नवनीत ट्रेडर्स सुबह 11:00 बजे से पहले ही 9:30 पर खुली हुई थी उस समय फैंटम 1/1 कांस्टेबल 889 ओमबीर ने दुकानदार नवनीत ट्रेडर्स को अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहा था उसी समय कांस्टेबल ओमबीर ने नवनीत ट्रेडर्स को दुकान पर उल्लंघन करने पर बंद करने के लिए कहा उसी पश्चात दुकानदार से कहासुनी होने लगी नवनी ट्रेडर्स दुकानदार ने कांस्टेबल ओमबीर के साथ मारपीट गाली-गलौज भी की इसी पश्चात मौके पर अस्तल चौकी प्रभारी एसआई मिलन सिरोही मौके पर पहुंचे तथा लड़ाई की सूचना थाना कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह को दी गई थाना कोतवाली प्रभारी ने तत्काल प्रभाव से अपनी गाड़ी में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचाया जिसमें मौके पर एसआई नीतेंद्र कुमार वशिष्ठ तथा समस्त कांस्टेबल राजा गंज चौराहे पर पहुंचे जहां पर दुकानदार कानिस्टेविल ओमबीर के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा था उसी समय रेलवे रोड चौकी प्रभारी एसआई नीतेंद्र कुमार वशिष्ट में अपनी कस्टडी में लेकर थाना कोतवाली पहुंचाया इसके उपरांत थाना कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह के समक्ष दोनों को पेश किया गया जिसमें तत्काल प्रभाव से अस्तल चौकी प्रभारी एसआई मिलन सिरोही को थाना कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह ने मुकदमा पंजीकृत करने तथा कांस्टेबल ओमबीर का मेडिकल कराने का आदेश दिया गया जिसमें मारपीट करते हुए कार्य में बाधा डालन धारा 323 504, 332, 353, 188, 269, 270, आईपीसी व 51/ 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 3(2) महामारी अधिनियम का दंण्डनीय अपराध परित किया गया अभियुक्तों का नाम:- नवनीत पुत्र स्वर्गीय मुरारी लाल उम्र:- 50 वर्ष निवासी:- पंसारी टोला थाना कोतवाली इटावा दूसरा अभियुक्त नाम:- विनीत पुत्र:- स्वर्गीय मुरारी लाल उम्र:- 55 वर्ष निवासी:- पंसारी टोला थाना कोतवाली इटावा का मुकदमा पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
कोतवाली पुलिस के साथ मारपीट करने वाले नवनीत ट्रेडर्स को पड़ा महंगा