न्यूज वाणी ब्यूरो
जहानाबाद, फतेहपुर। नगर तथा क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियों, मोहल्ला समितियों को सक्रिय व सहयोग करने, गाँव-गाँव मे आये प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने, उनकी खाने आदि की व्यवस्था सही करने, हर व्यक्ति के फोन में आरोग्य सेतु ऐप्प डाउन लोड कराने आदि उद्देश्य से बुधवार को कस्बे के समीप बीएनयू महाविद्यालय में प्रधानाचार्यो, प्रबंधकों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जहानाबाद विधायक एवं राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करना फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखना तथा साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। निगरानी समितियों को उनके कार्य बताते हुए उपजिलाधिकारी बिन्दकी प्रहलाद सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप मजदूर प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाना, उनके भोजन-पानी की व्यवस्था करना हम सबका दायित्व है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, खाद्य विभाग एआरओ मनोज उत्तम, पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ, अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह, प्रधान लिपिक राघवेंद्र सिंह प्रधानाचार्य डॉ गिरीश तिवारी, बीएनयू महाविद्यालय संस्थापक भोलानाथ उत्तम, प्रदीप उत्तम, प्रधान शानदार नकवी, सुरेश उत्तम, बाबू सचान, सहित क्षेत्र के प्रधान एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
कोविड-19 के प्रति निगरानी समितियों को राज्यमंत्री ने किया जागरूक