मजदूर दिवस पर इटावा नगर पालिका के सहयोग सेरेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा झुग्गी झोपड़ी में स्क्रीनिंग जांच की गई 

न्यूज वाणी व्यूरो/संजीव शर्मा
इटावा- मजदूर दिवस पर मजदूरो की सेवा ही ईश्वरीय का.उद्देश्य लेकर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं समाज उत्थान समिति इटावा के द्वारा नगर पालिका परिषद इटावा के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वास्थ्य संयोजक हरिशंकर शंकर पटेल अध्यक्ष समाज उत्थान समिति के नेतृत्व में मनोरंजन सदन के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में तथा वहां के रहने वाले मजदूरों व उनके बच्चों की स्क्रीनिंग जांच विशाल मिश्रा -खाद्य व सफाई निरीक्षक, सैनिटाइज रवि प्रकाश -सफाई   नायक एवं साफ सफाई राजू -सफाई नायक की देखरेख में कोरोना महावारी की जानकारी देते हुए व्यक्तिगत दूरी बनाने के साथ आयोजित किया गया समाज उत्थान समिति के संजीव कुमार शाक्य ,प्रशान्त जैन व अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।