मजदूरों की बसें रोकना भाजपा की साजिश- सचिन

न्यूज वाणी ब्यूरो 
रामपुर- कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन त्रिवेदी ने प्रवासी मजदूरों की मदद को लेकर हो रही राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर की थी परंतु सरकार ने बिना किसी ठोस वजह के उन्हें उत्तर प्रदेश में संचालन की अनुमति नही दी। सचिन ने कहा कोरोना जैसी महामारी से जब पूरा विश्व त्रस्त है और भारत मे मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा परेशान है तब सरकारों के ऐसे फैसले मानवता को शर्मसार करने वाले हैं। भीषण गर्मी में मजदूर पैदल ही हजारो मील चलने को मजबूर हैं पर सत्ता के नशे में आत्म मुग्ध सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा की संकट की इस घड़ी में सरकार को अपने विपक्षियों को साथ लेकर कोरोना से लड़ना ही प्राथमिकता होनी चाहिए। सचिन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा यदि मुकदमे वापस नही लिए गए तो  सरकार का मजदूर विरोधी चेहरा जनमानस के सामने उजागर हो जाएगा।