न्यूज वाणी ब्यूरो/ज्योति सिंह
बांदा- बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने की वजह से तीन महिलाओं की झुलस कर मौत होने की घटना का प्रकार सामने आया है जहां घटनास्थल पर ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा पहुंचकर के आग लगने के कारण के विषय गत पर सख्त जांच के आदेश देते हुए तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए हैं । आपको बता दें पूरा मामला बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परास का है जहां पर गांव के लाला गुप्ता के मकान में आग लग गयी। जिसमे लाला गुप्ता की पत्नी मुन्नी देवी की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी। और बहु रेखा पत्नी राजेश गुप्ता व लड़की आरती देवी बुरी तरह से झुलस गई। जिनको आनन फानन बबेरु सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। और हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से भी कानपुर के लिए रिफर किया गया । जहां कानपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया, वहीं इस घटना से परिवार में कोहराम का माहौल व्याप्त है। तथा इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के द्वारा कड़ी जांच के निर्देश दिए गए हैं
मकान में लगी आग 3 महिलाओं की झुलस कर हुई मौत एक की हुई मौके पर मौत दो ने इलाज के लिए रास्ते में जाते हुए तोड़ा दम।