फतेहपुर-न्यूज़ वाणी भारत समेत पूरा विश्व जहां एक ओर कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। वहीं कुछ लोग राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए कोरोना से डटकर मुकाबला करने वाले योद्धाओं का हौसला बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में एक पहल दिल्ली की प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी फार्मासिन्थ फार्मूलेशन लिमिटेड ने देश के करीब एक हजार गांव व शहरों में सफाई, स्वास्थ्य व सुरक्षा कार्यो में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों व पत्रकारों को सेनेटाइजर बांटने की एक अनोखी योजना बनाई है। जिसके तहत शहर में सभी लोगों को सेनेटाइजर की शीशियां बांटी गयी और उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई। बताया कि सेनेटाइजर की शीशी हमेशा अपनी जेब में रखे और बार-बार हाथों को सेनेटाइज करतें रहें। हमेशा मॉस्क पहनें रहे और दूरी बनाएं रखते हुए पूरी सावधानी के साथ काम करें। फार्मासिन्थ कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ.अरविन्द कुमार गुप्ता का कहना है कि इस वैश्विक आपदा की घड़ी में सबसे आगे रहने वाले इन योद्धाओं को हम दिल से नमन करतें हैं। इस वितरण कार्य में कंपनी के प्रतिनिधि परवेज अहमद के साथ जनपद के पत्रकारों ने भी सहयोग किया।
फार्मासिन्थ फार्मूलेशन लिमिटेड ने कोरोना योद्धाओं को बांटे सेनेटाइजर