न्यूज वाणी ब्यूरो/सुनील पालीवाल
फिरोजाबाद- उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में -डीएम चंद्रविजय सिंह ने फिरोजाबाद में कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर कई डेली नीड्स दुकानें खोलने की दी सशर्त इजाजत कंटेन्मेंट जोन में सप्लाई पूर्व की भांति होम डिलीवरी के माध्यम से ही होगी दूध फल सब्जी की दुकान सुबह 7 से 11 बजे तक रोजाना खुलेंगी किराने की दुकान 8 से 2 प्रतिदिन इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर ,प्लम्बर ,ट्यूबेल,कपड़े,जूते चप्पल,स्टेशनरी पुस्तक की दुकानें 8 से 12 सोमवार बुधवार शुक्रवार वही कुछ अन्य छूट भी दी गई है शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक किसी भी प्रकार के आवागमन पर रोक रहेगी हॉटस्पॉट कंटेन्मेंट एरिया को छोड़कर मजिस्ट्रेट परमिशन स 20 लोगो के साथ विवाह समाहरोह किया जा सकेगा और किसी के अन्तिम सँस्कार में भी 20 लोगो को ही मिली है परमिशन 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे घरों में ही रहेंगे
फिरोजाबाद के लिये बड़ी राहत भरी खबर मार्किट किराने और दूध फल सब्जी आदि दुकाने खुलेंगी