प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस ने बसें भेजीं, पर यूपी में एंट्री नहीं दी गई

राजस्थान पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों के लिए भेजी कांग्रेस की बसों को यूपी में घुसने से रोका


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर राजस्थान कांग्रेस के कई नेता प्राइवेट बसें लेकर रविवार को भरतपुर जिले से यूपी बॉर्डर पर पहुंच गए। वहां उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों को घुसने की परमिशन नहीं दी। कांग्रेस नेता देर शाम तक इन बसों को लेकर बॉर्डर पर ही खड़े रहे, रात को वापस लौटना पड़ा। इससे पहले भरतपुर-मथुरा रोड पर रारह बॉर्डर पर भी प्रवासी मजदूरों को यूपी में एंट्री नहीं दी गई। इस मुद्दे पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस आमने-सामने हो चुकी हैं।


जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 140 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें डूंगरपुर में 64, भीलवाड़ा में 22, जयपुर में 21, उदयपुर में 15, बीकानेर और बांसवाड़ा में 4-4, दौसा में 3, कोटा, नागौर और राजसमंद में 2-2 और सीकर में 1 संक्रमित मिला। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 342 पहुंच गई। कोटा और नागौर में 1-1 मरीज की मौत के बाद प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या 133 पहुंच गई।


सरकार श्रमिक स्पेशल बसें चलाएगी


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- मजदूरों और उनके परिवारों का सैंकड़ों किलोमीटर धूप में पैदल चलना तकलीफ की बात है। उन्हें राहत देने के लिए बिना किराया लिए श्रमिक स्पेशल बसें चलाएंगे। इसके लिए दूसरे राज्यों से बात करेंगे। रोडवेज अपनी तैयार रखे।


राजस्थान में आज गाइडलाइन तय होंगी


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। केंद्र ने जो छूट दी हैं उनमें से कुछ पहले ही लागू कर चुके हैं। राज्य के हालातों को देखते हुए आज गाइडलाइन जारी की जाएंगी।