न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर- केंद्रीय अल्फसंसख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के प्रयासों से रामपुर में 100 करोड़ की सदभावना केंद्र बनाने की मंजूरी मिल गयी है इससे लोगो को रोजगार भी मिलेगा बता दे कि मुख्तार अब्बास नकवी जनवरी में रामपुर महोत्सव में शामिल हुए थे तब उन्होंने सदभावना केंद्र बनवाने को घोसड़ा की थी इस कार्य को करने के लिए रामपुर जिलाधिकारी को जानकारी दी रामपुर का संगीत धारना नवाबी दौर से मशहूर है केंद्र बनने से संगीत धराने को मजबूती मिलेगी इस धराने के उस्ताद नये लोगो को ट्रेनिग दे सकेंगे और कला का भी प्रदर्शन कर सकेंगे इस तरह किर्षि वैज्ञानिक और प्रगतिशील किसान दूसरे किसानों को खेती करने के उपाय बतायेंगे और किसानों को इससे फायदा भी पहुचेगा साथ ही किसानों का प्रशिषित भी किया जाएगा और हर साल किसानों को 1000 लोगो को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा सो करोड़ के सदभावना केंद्र का निर्माण कराया जाएगा एक माह के अंदर केंद्रीय मंत्री नकवी को आमंत्रित कर इसका शिलान्यास कराया जाएगा
रामपुर में 100 करोड़ की लागत का बनेगा सद्भावना केंद्र