न्यूज वाणी ब्यूरो/पंकज सिंह
बांदा- जनपद के नरैनी थाना अंतर्गत अस्पताल परिसर में मिला मृतक युवक का शव। थानाध्यक्ष कलिंजर की मिलीभगत से बरियारपुर के रहने वाले मंगल पटेल ने दिया घटना को अंजाम। मृतक के परिजन बाबा शिव किशोर द्विवेदी ने लगाया थानाध्यक्ष पर आरोप। बांदा के नरैनी थाना अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिली जहां परिजनों ने थानाध्यक्ष की मिलीभगत से दबंगों के द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। मृतक युवक मध्य प्रदेश प्रांत के धरमपुर थाना अंतर्गत पयारी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं मृतक के बाबा के द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए थानाध्यक्ष कलिंजर की मिलीभगत के द्वारा बरियारपुर गांव के रहने वाले दबंगों के माध्यम से घटना को अंजाम दिलाये जाने की बात कही जा रही है। लेकिन मृतक की लाश नरैनी कोतवाली अंतर्गत अस्पताल परिसर में पाई गई है, जहां मृतक के परिजन बाबा के द्वारा थानाध्यक्ष की मिलीभगत से घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। पूरा मामला बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल परिसर का है जहां एक संदिग्ध परिस्थिति में लाश पाई गई थी। वही घटना की जानकारी होने के उपरांत घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बाबा शिव किशोर द्विवेदी ने बताया है। कि मृतक अंकित मेरा नाती है और इसकी हत्या थानाध्यक्ष कलिंजर की मिलीभगत से करवाई गई है। घटना की जानकारी पर मृतक के बाबा शिव किशोर द्विवेदी ग्राम पयारी थाना धरमपुर मध्य प्रदेश ने आज घटना की विषय गत जानकारी देते हुए कहा है। कि अंकित एमएससी का छात्र था जो छतरपुर से कर रहा था। और मंगलवार की रात से गायब रहा है, हमने सोचा गांव के किसी घर में होगा लेकिन, तभी मंगल पटेल जो कि बरियारपुर का रहने वाला है फोन करके धमकी भरे शब्दों पर देख लेने की धमकी दी थी। जहां आज मैं सुबह कलिंजर थाने के लिए अपने घर से निकला था। और रास्ते में कलिंजर थाना अध्यक्ष राय साहब यादव से मुलाकात हुई जहां उन्होंने संतोष के विषय में जानकारी देते हुए बताया है कि आपके नाती के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम पटेलों के यहां दिया गया है। जहां उन लोगों ने उसे मारा पीटा है और चोरी की घटना की रिपोर्ट लिखा रहे थे हालांकि मैंने चोरी की घटना की रिपोर्ट नहीं लिखी है। आपके नाती को इलाज के लिए भेज दिया गया है और जब मैं नरैनी आया तो देखा कि मेरे नाती की मृत्यु हो चुकी है। वही घटना स्थल से ही मृतक के बाबा शिव किशोर द्विवेदी ने थानाध्यक्ष कलिंजर की मिलीभगत से मंगल पटेल द्वारा नाती की हत्या करने का आरोप लगाया है घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल के द्वारा बताया गया है कि छतरपुर जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत पयारी गांव के रहने वाले अंकित द्विवेदी की आज नरैनी थाना अंतर्गत अस्पताल मे पाई गई है। जहां पुलिस के द्वारा प्रत्येक बिंदुओं में जांच की जा रही है। हालांकि घटना कलीजंर थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। लाश का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और पुलिस संबंधित घटना पर जांच कर रही है जांच के बाद ही इस विषय पर कुछ कहा जा सकता है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश परिजनों ने कहा थानाध्यक्ष की मिलीभगत से दबंगों ने उतारा मौत के घाट