न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर- वीर खालसा सेवा समिति के द्वारा आज भी हाईवे पर बाहर से आ रहे मजदूर भाइयों को खाना और पानी दोनों चीजें वितरण की गई समिति द्वारा लोक डाउन के पहले ही दिन से जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है कंट्रोल रूम की सूचना के आधार पर जो भी लिस्ट प्राप्त होती है उनके घरों तक राशन पहुंचाने की सेवा कार्य जारी हैं अवतार सिंह ने कहा जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन लोगों को सुबह-शाम खाना और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है इसके अलावा भी जरूरतमंदों की जरूरत को समिति द्वारा पूरा किया जा रहा है आगे भी सेवा कार्य जारी रहेंगे कोई भी जरूरतमंद संपर्क करेगा तो उसकी मदद समिति द्वारा की जाएगी इस मौके पर निर्मल सिंह मनमीत सिंह सेवा सिंह परमजीत सिंह गुलशन अरोड़ा लखविंदर सिंह सोनू सुरजीत ग्रंथि रिंकू अजीत सिंह आदि मौजूद रहे
वीर खालसा सेवा सिमिति ने हाइवे पर राहगीरों को कराया जलपान